भिवानी: हरियाणा में कोरोना (Haryana corona update) के मामले कम होते नजर आ रहे हैं. भिवानी में भी कोरोना अब दम तोड़ता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को भिवानी में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए. शुक्रवार को 5 मरीज ठीक भी हो गए. जिन्हें 7 दिनों के लिए क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए दिए हैं. भिवानी में अब कोरोना के 46 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 8 एक्टिव केस भिवानी शहर से तो 38 ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए.
शुक्रवार को जिले के 1050 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. इस बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 26461 केस मिल चुके हैं. उनमें से 25749 मरीज ठीक हो चुके हैं और 666 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसलिए अब जिले में कोरोना के 46 एक्टिव केस हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों में 44 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहे हैं.
इसके अलावा एक मरीज की पूरी जानकारी विभाग को नहीं मिल पाई है और 1 मरीज दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना (bhiwani corona update) के जो सैंपल लिए गए हैं उनमें से 785 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है. अब जिले में कोरोना के 46 एक्टिव केस होने से विभाग ने सभी कंटेनमेट जोन खत्म कर दिए हैं.