भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की एक दिवसीय परीक्षा में नकल के 182 मामले दर्ज किये गये, जिसमें 11 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं.
बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया और नकल के 15 केस पकड़े. उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के उड़नदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां 11 केस प्रतिरूपण के दर्ज किए गए और केन्द्र अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए.
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 98 केस पकड़े. बोर्ड सचिव के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला जीन्द व कैथल के परीक्षा केन्द्रों में नकल के 22 केस पकड़े.
ये भी पढ़ें-भिवानी: अस्थाई विद्यालयों के एफिलिएशन के लिए 12 फरवरी तक कर सकतें हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि अन्य उड़नदस्तों द्वारा नकल के 36 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में करीब 26 हजार 60 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में स्थापित 128 परीक्षा केंद्रों पर 128 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए. परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने के लिए 69 प्रभावी उड़नदस्तों की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न हुई.