भिवानी:भिवानी में 18 प्सल नागरिकों के लिए शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान को स्थगित करना पड़ा, क्योंकि भिवानी को पीछे से टीके की खेप नहीं मिल पाई थी. अब टीकाकरण का ये चरण रविवार से शुरू किया जाएगा.
बता दें कि रविवार शाम को ही हरियाणा को 18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली आपूर्ति मिली है. हरियाणा को कुल 66 लाख वैक्सीन आवंटित की गई है. ये वैक्सीन अलग-अलग फेज में मिलेगी. पहले चरण की वैक्सीन अलग-अलग जिलों में भेज दी गई थी. जिसके बाद अब वैक्सीनेशन अभियान रविवार से ही शुरू किया जा रहा है.