भिवानी: खेल से ना केवल मानसिक, बल्कि शारीरिक विकास भी होता है. खेल अपनाकर युवा अपना स्वर्णिम भविष्य भी बना सकते हैं. युवाओं में खेलों का रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के गांव तिगड़ाना में 1600 मीटर युवा एवं बुजुर्ग दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों सहित 200 धावकों ने दौड़ में हिस्सा लिया. दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन धीरज हवलदार, अमन फौजी, नकुल तंवर, सिकंदर तंवर, आकाश नंबरदार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
प्रतियोगिता में 20 धावकों को विशेष पुरस्कार सहित सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया. प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के महासचिव एवं शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि युवा दौड़ में मोहन आदमपुर, अमित देवसर व मोहित आदमपुर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं बुजुर्गों की दौड़ में शमशेर छपार, सुंदर पहलवान तिगड़ाना व कुलदीप खत्री सोनीपत ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया.