हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 1600 मीटर दौड़ में युवाओं और बुजुर्गों ने दिखाया जोश - भिवानी बुजुर्ग दौड़

Bhiwani Latest News: भिवानी में 1600 मीटर युवा एवं बुजुर्ग दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों सहित 200 धावकों ने दौड़ में हिस्सा लिया.

bhiwani 1600 meter race old people
bhiwani 1600 meter race old people

By

Published : Mar 11, 2022, 4:21 PM IST

भिवानी: खेल से ना केवल मानसिक, बल्कि शारीरिक विकास भी होता है. खेल अपनाकर युवा अपना स्वर्णिम भविष्य भी बना सकते हैं. युवाओं में खेलों का रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के गांव तिगड़ाना में 1600 मीटर युवा एवं बुजुर्ग दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों सहित 200 धावकों ने दौड़ में हिस्सा लिया. दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन धीरज हवलदार, अमन फौजी, नकुल तंवर, सिकंदर तंवर, आकाश नंबरदार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

प्रतियोगिता में 20 धावकों को विशेष पुरस्कार सहित सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया. प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के महासचिव एवं शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि युवा दौड़ में मोहन आदमपुर, अमित देवसर व मोहित आदमपुर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं बुजुर्गों की दौड़ में शमशेर छपार, सुंदर पहलवान तिगड़ाना व कुलदीप खत्री सोनीपत ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें-कुश्ती पहलवानों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण देकर बनाएं मिक्स मार्शल आर्ट का खिलाड़ी- दुष्यंत चौटाला

वहीं इसके अलावा 20 धावकों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया भी किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए धीरज हवलदार, नकुल तवर एवं सिकंदर तंवर ने कहा कि भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है. खेलों की बदौलत भिवानी के खिलाड़ियों ने आज राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल तक भिवानी का नाम चमकाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी ग्रामीण आंचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिसका फायदा युवाओं को उठाना चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details