हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी जिले में कोरोना का कहर, रविवार को 7 महिलाओं समेत 14 मरीजों की मौत - कोरोना पॉजिटिव केस भिवानी

स्वास्थ्य विभाग के ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक भिवानी में 14 नए कोरोना मरीजों की मौत हुई. इनमें 7 महिलाएं शामिल हैं.

14 new corona patients died Bhiwani
14 new corona patients died Bhiwani

By

Published : May 17, 2021, 1:17 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ती मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को जिले में 14 नए कोरोना मरीजों की मौत हुई. इनमें 7 महिलाएं शामिल हैं. 11 मृतकों को पहले से कोई दूसरी बीमारी नहीं थी.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर की गौशाला मार्केट निवासी एक 82 साल की शुगर मरीज महिला की कोरोना से मौत हो गई. लाजपत नगर निवासी 50 साल के व्यक्ति ने 13 मई को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सिवानी निवासी बुजुर्ग की 15 मई को उपचार के दौरान मौत हो गई.

चौथे मामले में गांव सांगा निवासी 63 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की 14 मई को उपचार के दौरान मौत हो गई. पांचवें मामले में विद्या नगर निवासी एक 65 साल की महिला शहर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी. उनकी वहां 15 मई को उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. छठे मामले में शहर की एक 76 साल की महिला को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते 15 मई को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दिखा लॉकडाउन का असर, लगातार कम हो रहे एक्टिव केस, रिकवरी रेट बढ़ा

सातवें मामले में शहर की एक महिला को 15 मई को शहर के सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. मगर रात को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. आठवें मामले में ब्रहमा कॉलोनी निवासी 56 साल की एक महिला ने भी 15 मई को सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. नौंवें मामले में शहर का एक व्यक्ति ने 15 मई को दम तोड़ दिया. 10वें मामले में राजीव कॉलोनी निवासी 40 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details