भिवानी: जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का मामले सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पार्क कालोनी निवासी 44 साल का युवक 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिला था. इस मरीज की 4 मई को शहर के सिविल अस्पताल में मौत हो गई. दूसरे मामले में गांव नलाई के एक 35 साल के युवक को 5 मई को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. उनकी वहां 15 मई को मौत हो गई.
तीसरे मामले में गांव खेड़ा का 70 साल का बुजुर्ग 15 मई को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद घर पर ही उपचाराधीन था. उनकी 19 मई काे घर पर मौत हो चुकी है. चौथे मामले में गांव कुंगड़ का एक 38 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव होने के चलते 11 मई को पंजाब के मोगा शहर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन था. उनकी 14 मई को ही मौत हो चुकी है.
पांचवें मामले में गांव बामला निवासी 73 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की 15 मई को घर पर ही मौत हो चुकी है. छठे मामले में गांव धनाना का 58 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के चलते 11 मई को हिसार के निजी अस्पताल में लाया गया था. वहां से उसी दिन परिजन उसे रोहतक लेकर जा रहे थे. लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.
सातवें मामले में तिगड़ाना निवासी 66 साल के व्यक्ति को 15 मई को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां 16 मई को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. आठवें मामले में गांव मतानी की 61 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव होने के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी. उसकी 14 मई को उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.