भिवानी: अब भिवानी कोरोना को तेजी से मात दे रहा है. जिले में नए मामले ना के बराबर आ रहे जबकि मरीज तेजी से कोरोना वायरस को मात दे रहे हैं. गुरुवार को भी भिवानी से राहतभरी खबर सामने आई है.
भिवानी में गुरुरवार को कई दिनों बाद एक भी नया मामला सामने आया है. इतना ही नहीं जिले में 13 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कोरोना के 13 मामले ठीक हुए.