हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेपर लीक मामला: बवानीखेड़ा के सनराईज स्कूल में 12वीं कक्षा का फिजिक्स व इकोनॉमिक्स के पेपर रद्द - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने निरिक्षण के दौरान पर लीक मामले को लेकर 12वीं क्लास का पेपर रद्द कर दिया.

निरिक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन

By

Published : Mar 12, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Mar 13, 2019, 7:25 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने मंगलवार को बवानीखेड़ा स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान चेयरमैन को भिवानी जिला के कस्बा के सनराईज स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र में भारी अव्यवस्थाओं का माहौल पाया गया. जिसके चलते 12वीं कक्षा का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर रद्द कर दिया गया.

निरिक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन


जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा केंद्र में कार्यरत्त शिक्षकों की मिलीभगत के चलते पेपर को लीक कर दिया गया था. इसी के चलते चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया और मंगलवार को आयोजित इस परीक्षा केंद्र का 12वीं कक्षा का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पर्चा रद्द कर दिया गया. साथ-साथ परीक्षा केंद्र में कार्यरत्त सभी शिक्षकों को भी ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. अब आगे से इस परीक्षा केंद्र पर नया स्टाफ ड्यूटी देगा.

निरिक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन


इसके बाद शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन कस्बा के श्रीलाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान चेयरमैन ने दो शिक्षकों को ड्यूटी से रिलीव कर दिया. बताया गया है कि दोनों शिक्षक अपने गले में आई कार्ड नहीं डाले हुए थे और वे इसी स्कूल के शिक्षक थे. साथ-साथ वे ड्यूटी के प्रति लापरवाह भी पाए गए.


परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने बताया कि कस्बा बवानीखेड़ा स्थित सनराईज स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों की मिलीभगत के चलते पेपर लीक पाया गया. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को आयोजित परीक्षा रद्द कर दिया गया है और परीक्षा केंद्र पर कार्यरत्त सभी स्टाफ सदस्यों को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है.


Last Updated : Mar 13, 2019, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details