हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अध्यापक घर से ही कर रहे हैं 12वीं की कॉपियों का मुल्याकंन, समय से आएगा रिजल्ट - भिवानी की खबर

12वीं का परीक्षा परिणाम समय से आ सके. इसके लिए बोर्ड ने तैयारी शुरु कर दी है. भिवानी में सभी विषयों की कॉपियों का मुल्याकंन शुरु हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

board exam copy checking in bhiwani
board exam copy checking in bhiwani

By

Published : Apr 22, 2020, 8:00 PM IST

भिवानी:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन की वजह से बुधवार को 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम घर से करने के लिए शिक्षकों को दिया गया. अब शिक्षक घर पर ही पेपरों की मार्किंग करेंगे. सभी शिक्षकों को 2 मई तक इन पेपर को वापस लौटाना है.

भिवानी के सेठ किरोड़ीमल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करीबन 202 शिक्षकों को ये पेपर सौंपे गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ये काम किया गया, ताकि भीड़ एकत्रित ना हो पाए और लॉकडाउन के आदेशों का पालन किया जा सके.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सेठ किरोड़ीमल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य नरेश कुमार ने बताया कि पहली शिफ्ट में यहां हिंदी और गणित के पेपरों को दिया गया. उसके बाद बाकी विषय के पेपर को दिया जाएगा, ताकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट सुचारु रुप से सही समय पर आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details