भिवानी:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन की वजह से बुधवार को 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम घर से करने के लिए शिक्षकों को दिया गया. अब शिक्षक घर पर ही पेपरों की मार्किंग करेंगे. सभी शिक्षकों को 2 मई तक इन पेपर को वापस लौटाना है.
भिवानी के सेठ किरोड़ीमल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करीबन 202 शिक्षकों को ये पेपर सौंपे गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ये काम किया गया, ताकि भीड़ एकत्रित ना हो पाए और लॉकडाउन के आदेशों का पालन किया जा सके.