भिवानी:जिले में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं.भिवानी में कोरोना केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. बता दें कि भिवानी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11 हो गई है. वहीं अब तक जिले में 6382 केस पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 6226 ठीक हुए हैं और 145 की मौत हुई है.
बढ़ते कोरोना कहर को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने का मोर्चा संभाल लिया है.डीएसपी वीरेन्द्र सिंह खुद राहगीरों को जागरूक करने में जुटे हैं. डीएसपी ने बताया कि कुछ लोग नियमों का पालन कर रहे हैं. लेकिन अब भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अब जागरुकता के साथ-साथ बिना मास्क वालों के चालान किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अब किसी भी थाने या चौकी में बिना मास्क एंट्री नहीं होगी.