भिवानी: हरियाणा की परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक के मामले लगातार उजागर (cheating in Rohtak exam center) हो रहे हैं. जिसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन मामलों पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी और निरीक्षण कर रहा है. जिसके चलते बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने रोहतक के चिड़ी गांव में पेपर लीक करने के मामले का (10th class Hindi paper out) खुलासा किया है. दरअसल प्रदेश में बुधवार को 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा का आयोजन हुआ था.
ऐसे में हरियाणा बोर्ड के अधिकारी छापेमारी करने रोहतक के चिड़ी गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पहुंचे. बोर्ड चैयरमेन की फ्लाईंग जब परीक्षा केंद्र पहुंची, तो देखा गया कि क्लर्क रूम में प्रिंटर और फोटो स्टेट की मशीन चालू थी और आज की परीक्षा का पेपर भी उसमें लगा हुआ था. इतना ही नहीं पूरे पेपर को हल करके प्रिंटर के अंदर रखा गया था. जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी और चिड़ी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर आज की 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. साथ ही अब आगे की परीक्षा भी रोहतक में होंगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर हिंदी के पेपर के साथ-साथ पिछली परीक्षाओं के कई पेपर भी पाए गए हैं. ऐसे में पूरे मामले की जांच रोहतक एएसपी हमेंद्र मीणा को सौंप दी गई है. मामले की संगीनता को देखते हुए परीक्षा केंद्र का पूरा स्टाफ जांच के घेरे में आ गया है. ऐसे में पूरी जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं एएसपी हमेंद्र मीणा ने बताया कि चैयरमेन की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.