भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं की एक दिवसीय पूरक परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित करेगा. जबकि दसवीं की पूरक परीक्षा 21 जुलाई से 28 जुलाई तक होगी. परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. बता दें कि सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक में कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार, एक विषय के लिए विद्यार्थी परीक्षा देंगे. वहीं, दसवीं में कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार और विशेष अवसर की परीक्षा के लिए विद्यार्थी दाखिल हो सकेंगे.
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान, ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड - पूरक परीक्षाओं की तारीख
हरियाणा में 12वीं बोर्ड की एक दिवसीय पूरक परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित होगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की तरफ से जारी किए गए हैं. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 12वीं की परीक्षा में 37 हजार 117 और दसवीं की परीक्षा में 37 हजार 118 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड ने इन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है. बोर्ड की परीक्षा के सभी नियम लागू किए गए हैं. परीक्षाएं क्यूआर कोड व बाकी हिडन फीचर्स के पैटर्न पर ही ली जाएंगी.
आपको बता दें कि जुलाई के बाद सितंबर में भी पूरक परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा. लेकिन इससे पहले जुलाई की परीक्षा का परिणाम भी करीब 20 दिन में जारी किए जाने की बात बोर्ड प्रशासन ने कही है. जो विद्यार्थी जुलाई में परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे. उन परीक्षार्थियों को सितंबर में भी चांस दिया जाएगा. ताकि विद्यार्थी अपना एक साल का समय बचा सके. वहीं, 12वीं की परीक्षा जुलाई में देने वाले विद्यार्थी रिजल्ट जल्दी आने से कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया भी पूरी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:29 और 31 मार्च को दोबारा आयोजित होगी 10वीं और 12वीं की रद्द हुई परीक्षाएं