हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज से 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, बोर्ड की वेबसाइट पर चेक करें डेटशीट

हरियाणा में 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाओं की विशेष अवसर प्राप्त प्रायोगिक परीक्षाएं 18 और 19 अप्रैल को लिखित परीक्षाओं से पूर्व संबंधित विद्यालयों में संचालित होंगी.

haryana school education board
haryana school education board

By

Published : Apr 18, 2023, 6:37 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाओं की विशेष अवसर प्राप्त प्रायोगिक परीक्षाएं 18 और 19 अप्रैल को लिखित परीक्षाओं से पूर्व संबंधित विद्यालयों में संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके संपन्न करवाई जाएगी.

बाकी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों या प्राध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं. इसके अलावा 10वीं और 12वीं कक्षा की विशेष अवसर प्राप्त प्रायोगिक परीक्षाएं 8 मई से 10 मई तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए निर्धारित तिथियों में बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in इन पर विजिट करें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 8 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि दसवीं और बारहवीं की विशेष अवसर के एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होंगे. परीक्षाओं की डेट शीट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड की जा चुकी है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर एक मई तक तथा 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई तक संचालित करवाई जाएंगी. डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि ये एग्जाम जिला मुख्यालय भिवानी पर एक ही सत्र में दोपहर दो बजे से शुरू होगी. डॉक्टर वीपी यादव ने साफ किया कि नकल करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details