हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका, जानिए कब करें आवेदन - भिवानी बोर्ड न्यूज

10वीं और 12वीं के जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षा किसी कारण से छूट गई थी या फिर वो आवेदन नहीं कर पाये थे, उनके लिए खुशखबरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board Exam) ने अप्रैल महीने में इन छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया है. आइये आपको बताते हैं कि दोबारा परीक्षा के लिए छात्रों को क्या करना होगा.

10th and 12th Exam in Haryana
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

By

Published : Mar 31, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 11:21 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के उन छात्रों को दोबारा परीक्षा का सुनहरा अवसर दिया जो किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाये थे. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के लिए विभिन्न कारणों से आवेदन नहीं कर पाए और परीक्षा से वंचित रह गए थे, उनके भविष्य को देखते हुए शिक्षा बोर्ड अप्रैल महीने में एक विशेष परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे सभी परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठ सकते हों जो परीक्षा की सभी शर्तें पूरी करते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि संबन्धित विद्यालय परीक्षार्थी की पात्रता संबन्धी मूल रिकॉर्ड बोर्ड कार्यालय में चेक करवाने के बाद अपने विद्यालय की लॉग इन आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकता है. विद्यालय को आवेदन के साथ पांच हजार रुपये प्रति छात्र का एकमुश्त परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. ये आवेदन 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in से ऑनलाइन किये जा सकते हैं.

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी में कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने का अन्तिम अवसर था, 10वीं व 12वीं मुक्त विद्यालय के ऐसे परीक्षार्थी जो सीटीपी, रि-अपीयर, अंक सुधार व मंर्सी चांस की परीक्षा हेतु किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाए थे और परीक्षा देने से वंचित रह गए थे, वो भी दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा विद्याल शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थी. इस परीक्षा में पूरे हरियाणा से 1 हजार 476 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. बोर्ड परीक्षा में सेकेंडरी कक्षा के 2 लाख 96 हजार 329 छात्र, सीनियर सेकेंडरी के 2 लाख 63 हजार 409 और डीएलएड की परीक्षा में 10 हजार 93 परीक्षार्थियों शामिल हुए. प्रदेश में बहुत से छात्र ऐसे थे जो कई कारणों से परीक्षा के लिए आवेदन नहीं पाये थे. ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने उन्हें अप्रैल में दोबारा मौका देने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा 12वीं बोर्ड की परीक्षा: नकल के मिले 35 मामले, 6 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त किए गए

Last Updated : Apr 1, 2023, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details