भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए विभिन्न कारणों से आवेदन नहीं कर पाए हैं और परीक्षा से वंचित रह गए थे, उन परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा बोर्ड ने अप्रैल-2023 में विशेष परीक्षा का आयोजन करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसके लिए अंतिम तिथि 7 अप्रैल निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका 10वीं मार्च-2022 की मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण रहा है, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हो गए थे तथा मार्च-2023 में आयोजित करवाई गई परीक्षा में किन्हीं कारणों से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे. ऐसे परीक्षार्थियों के भविष्य के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा 5 हजार रुपए प्रति छात्र एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ 6 से 10 अप्रैल तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए अप्रैल-2023 की विशेष अवसर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है.