हरियाणा

haryana

भिवानी: सेकेण्डरी और सीनीयर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षाओं के आवेदन पत्र 17 सितंबर से भरे जाएंगे

By

Published : Sep 12, 2019, 10:38 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 सितंबर से बोर्ड की वेबसाइट पर लाईव किए जाएंगे.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 सितंबर से बोर्ड की वेबसाईट पर लाइव किए जाएंगे. इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि सेकेण्डरी एवं सीनियर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क 17 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक होगी. उन्होंने कहा कि अगर परीक्षार्थी 17 से 21 अक्टूबर तक फॉर्म भरता है तो उसको 100 रुपए का विलम्ब शुल्क देना होगा. यदि परीक्षार्थी 22 से 26 अक्टूबर तक फॉर्म भरता है तो उसे 300 रुपए विलम्ब शुल्क और यदि 27 से 31 अक्टूबर तक फॉर्म भरेगा तो उसे 1000 रुपए विलम्ब शुल्क देना होगा.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 750 और 100 रुपये माईग्रेशन शुल्क सहित कुल 850 रुपये और 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क प्रायोगिक विषयों के लिए एक मुश्त सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित किया गया है. चाहे परीक्षार्थी किसी भी कैटेगरी का हो.

क्लिक कर देखें वीडियो.

इसके अलावा यदि विद्यालयी परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय लेता है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रूपये अतिरिक्त शुल्क जमा करवाना होगा. उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 750 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details