भिवानी: जिले में कोविड19 की महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार लड़ाई लड़ रहा है. भिवानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए 108 लोगों के सैम्पल पीजीआई रोहतक भेजे हैं. वहीं भेजे गए 35 व्यक्तियों की सैम्पल रिपोर्ट भी प्राप्त नहीं हुई है.
सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादियान ने बताया कि अभी तक विभाग द्वारा 427 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे जा चुके हैं वीरवार को 108 व्यक्तियों के सैम्पल पीजीआई रोहतक भेजे गए हैं. वहीं भेजे गए 35 व्यक्तियों की सैम्पल रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है. सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि चार व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.