भिवानीःदेश के किसानों की आर्थिक दशा सुधारने व उनकी आय में बढ़ोत्तरी करने के लिए फरवरी 2019 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अब किसानों के लिए वरदान साबित होने लगी हैं. इस योजना के तहत 75 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान रखा था और 50 हजार करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अब तक करीब 9 करोड़ किसानों को जोड़ा जा चुका है जिसमें भिवानी के 1 लाख 3 हजार किसान शामिल हैं.
भिवानी के किसानों को मिला लाभ
हरियाणा के भिवानी जिले में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ बड़ी संख्या में किसान उठा रहे हैं. भिवानी कृषि विभाग अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि भिवानी में एक लाख तीन हजार किसान इस योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं और 35 हजार के लगभग किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया लाइन में है, जिन्हे अपडेट और अप्रूवल कर दिया जाएगा.
किसानों ने जताया आभार
आज देश-प्रदेश के करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जुड़े भिवानी के किसानों ने सरकार का आभार जताया है. किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को पहुंचाया जाने वाला ये सीधा लाभ है, इससे किसानों की आर्थिक दशा में सुधार हुआ हैं.
भिवानी के किसानों का ये भी कहना है कि कृषि व्यवसाय को घाटे का व्यवसाय माना जाता रहा है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण समय-समय पर किसानों को आर्थिक हानि होती है, लेकिन किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाले 6 हजार रूपये से उन्हें बड़ी आर्थिक सहायता मिली है.