अंबाला: पूर्व रेसलर द ग्रेट खली (Great Khali) ने राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. वे बीते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वहीं शनिवार को द ग्रेट खली अंबाला में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) से मुलाकात करने पहुंचे. अनिल विज से मुलाकात कर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके साथ ही खली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति की लकीर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से शुरू होती है इसलिए सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचा हूं.
इसके साथ-साथ खली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है. खली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम विदेशों में भी रोशन किया है, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा को ज्वाइन किया है. वहीं इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि खली के भाजपा ज्वाइन करने से भाजपा की ताकत बढ़ी है क्योंकि खली का देश और दुनिया में बहुत नाम है. लोग उनकी बात सुनते और मानते हैं.
बता दें कि, द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें गुरुवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले द ग्रेट खली ने बीजेपी का दामन थामन के बाद पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा था कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. बीजेपी से जुड़ने के बाद अच्छा लगा रहा है. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया क्योंकि मुझे देश से प्यार है.