अंबाला: हिसार में मार्केट कमेटी सचिव के साथ बीजेपी नेता सोनाली फोगाट द्वारा मारपीट करने के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने दादरी में रोष प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन करने के बाद यूनियन कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान मार्केट कमेटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी एसआर कलसी ने इसे कर्मचारियों पर गुंडागर्दी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री ने सरकारी कर्मचारी के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट की. इस तरह की गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट और उनके सहयोगियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. संगठन ने सुल्तान सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे की निष्पक्षता से जांच करवाकर इसे रद्द करने की मांग की है.