अंबाला: भवन निर्माण कामगार यूनियन और सिटू यूनियन के कर्मचारियों ने बुधवार को सरकार के मनमाने ढंग से किए गए निर्णयों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को अपना मांग पत्र सौंपा.
बीजेपी के लिए खतरे की घंटी, सड़कों पर उतरे मजदूर - हिंदी समाचार
कर्मचारियों ने बुधवार को सरकार के मनमाने ढंग से किए गए निर्णय के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करते मजदूर
यूनियन के जिला सचिव रमेश कुमार ने बताया कि जबसे सरकार ने निर्माण मजदूरों से संबंधित कार्यों को ऑनलाइन किया है. तबसे मजदूरों को पंजीकरण और नवीनीकरण के लिएदर-दर भटकना पड़ रहा है. रमेश कुमार ने मांग की कि मजदूरों को गुजारे लायक पेंशन दी जाए.
उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों और किसानों को गुमराह करने के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है. हम उसका विरोध करते हैं.