अंबाला:भारतीय सेना में पहली बार सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में महिला सैन्य पुलिस के लिए खुली भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये भर्ती रैली अंबाला छावनी के खड़गा स्टेडियम में भी शनिवार से शुरू हो चुकी है.
अगले 5 दिनों तक चलेगी भर्ती रैली
अंबाला छावनी में महिला सैन्य पुलिस की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये भर्ती रैली अगले 5 दिन तक चलेगी. इस रैली में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, चंडीगढ़ जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख की युवतियां हिस्सा ले रही हैं. अंबाला छावनी में लगभग 5000 युवतियां इस रैली में हिस्सा ले रही हैं.
पहली बार महिला सैन्य पुलिस भर्ती
ये पहला मौका है, जब भारतीय सेना में अधिकारी पद से नीचे के पद की भर्ती महिलाओं के लिए की जा रही है. रैली का आयोजन देश के पांच राज्यों में किया जा रहा है. जिसमें बैंगलोर, लखनऊ, शिलांग, जबलपुर और अंबाला छावनी शामिल है. खास बात ये है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म होने के बाद वहां की महिलाएं भी इस भर्ती रैली में शामिल हो सकती हैं.