अंबाला: चंडीगढ़ से जा रही गोवा संपर्क क्रांति ट्रेन में दिल्ली की एक महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है. इसमें महिला की शिकायत पर अंबाला जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
महिला ने शिकायत दी है कि वो चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए सफर कर रही थी. तभी अंबाला के पास किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया. पर्स में उनकी ज्वेलरी, नकदी, एटीएम कार्ड और उनके दस्तावेज थे.
ट्रेनों में चोरी के मामले को रेलवे पुलिस काफी कोशिशों के बाद भी रोक नहीं पा रही है. ताजा मामला चंडीगढ़ से गोवा जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन का है, जिसमें दिल्ली की रहने वाली अरविंदर कौर का चोरों ने पर्स चोरी कर लिया. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनके पर्स में ज्वेलरी, नकदी, एटीएम कार्ड और उनके जरूरी दस्तावेज थे. महिला ने इसकी जीरो एफआईआर दिल्ली में दर्ज करवाई है.