अंबाला: शहर से महिला हेड कांस्टेबल ने अपने से 8 साल छोटे उम्र के युवक से शादी का दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. महिला के तीन बच्चे भी हैं. वहीं युवक के परिवार ने महिला हेड कांस्टेबल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि इस मामले में उत्तम नगर निवासी युवक की मां ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी को रात 8 बजे महिला हेड कांस्टेबल दो अन्य लड़कों के साथ उनके घर पर आई और फिर मारपीट करने लगी. उसके बाद महिला ने उसके पति से भी मारपीट की. उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए 12 लाख रुपये भी मांगे.
इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक आरोपी हेड कांस्टेबल महिला को वो दो साल से जानती है. आरोपी महिला का उसके घर आना-जाना लगा रहता था. मेरे बेटे ने बताया कि पुलिसकर्मी महिला उस पर शादी के लिए दबाव बना रही है और धमकाती थी कि अगर शादी नहीं की तो वो युवक को झूठे केस में फंसा देगी.