अंबाला कैंट में सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल की मौत अंबाला: हरियाणा के अंबाला छावनी के शास्त्री कॉलोनी कट के पास CISF में तैनात पति-पत्नी दोनों ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में CISF में तैनात महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गयी, जबकि पति को मामूली चोटें आईं हैं. दोनों पति-पत्नी एक्टिवा पर सवार होकर यूपी के शामली से चंडीगढ़ ड्यूटी पर जा रहे थे और अंबाला में हादसे का शिकार हो गए. (AMBALA CISF CONSTABLE ACCIDENT)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर आ रही CISF में तैनात एक्टिवा सवार महिला कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति हादसे में घायल हो गया है. महिला कॉन्स्टेबल अपने पति के साथ छुट्टियों के बाद वापस चंडीगढ़ ड्यूटी पर जा रही थी, तभी पीछे से तेज आ रहे ट्रक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दिया. (Road accident in ambala)
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रूम में रखवा दिया. महिला कॉन्स्टेबल के पति ने बताया कि, दोनों CISF में नौकरी करते हैं. वे छुट्टी से वापस नौकरी पर जा रहे थे. फ्लाई ओवर पर ट्रक वाले ने टक्कर मारी और मेरी पत्नी ट्रक की चपेट में आ गई. महिला के पति ने कहै कि, मेरे दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने प्रशासन से ट्रक वाले को पकड़कर जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की है. (Woman constable died in road accident in Ambala)
वहीं, डॉक्टर ने बताया महिला को जब अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पडाव थाना क्षेत्र के एएसआई प्रकाश चंद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. फिलहाल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. (ASP on Ambala Cant Road Accident) (Road Accident in Haryana)
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसे में पूर्व IPS सहित पांच घायल, हरियाणा सीएम विंडो के इंचार्ज की गाड़ी पलटी