हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में बारिश से आमजन परेशान तो किसान खुश, गेहूं की फसलों को रहा फायदा - अंबाला किसान बारिश प्रभाव

अंबाला में हो रही बारिश से जहां आमजन परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ अन्नदाता इस बरसात से बेहद खुश नजर आ रहा है. किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल को काफी फायदा होगा.

wheat-farmers-happy-with-rain-in-ambala
wheat-farmers-happy-with-rain-in-ambala

By

Published : Jan 5, 2021, 6:13 PM IST

अंबाला: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और अंबाला में दो दिन से हो रही बारिश ने भले ही लोगों को बाहर जाने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन इस घने कोहरे और बारिश से खेतों में अपनी फसलों की सिंचाई कर रहे किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है.

किसानों की माने तो वर्तमान में लगाई गई गेहूं की फसल के लिए बारिश और धुंध बहुत ही फायदेमंद साबित होंगी. नए साल की शुरुआत से ही कड़ाके ही ठंड और कोहरे ने जहां आमजन की दिनचर्या पर बुरा असर होता दिखाई दे रहा है. वहीं इस कड़ाके की ठंड और अंबाला में दो दिन से हो रही बारिश का फसलों पर अच्छा असर होता हुआ दिख रहा है.

अंबाला में बारिश से आमजन परेशान तो किसान खुश, गेहूं की फसलों को रहा फायदा

बता दें कि खेतों में वर्तमान में गेहूं की फसल लगी हुई है और किसानों की माने तो धुंध और बारिश गेहूं की फसल की लिए बहुत लाभदायक है. किसानों ने कहा कि जितनी ज्यादा ठंड और बारिश पड़ेगी उतना ज्यादा किसानों को खुशी होगी क्योंकि ज्यादा ठंड पड़ने से फसल की पानी की जरुरत पूरी होगी और उसका झाड़ अच्छा आएगा.

ये भी पढ़ें- रोहतक में बारिश से गेहूं किसान खुश, कहा- आधी मेहनत बची

किसान आंदोलन में दिल्ली गए किसानों की फसलों की देखरेख पीछे से कौन कर रहा है इसके बारे में बताते हुए किसानों ने कहा कि सब पड़ोसी मिल कर आंदोलन पर गए किसानों की फसलों का ध्यान रख रहे हैं. वहीं उन्होंने जानकरी दी कि सब्जी जैसे गोभी, गाजर और मौसम की सब्जियों के लिए ज्यादा बारिश हानिकारक साबित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details