अंबाला:मुलाना में गेंहू की बकाया रकम की मांग को लेकर सैकड़ों किसान धरने पर बैठे हैं. मांग पूरी नहीं होता देख किसानों ने बेघना नदी में जल सत्याग्रह की शुरूआत की.
अंबाला: बेघना नदी पर किसानों का जल सत्याग्रह, इस वजह से पानी में उतरने को मजबूर हुए अन्नदाता - अंबाला न्यूज
जल सत्याग्रह कर रहे किसानों ने बताया कि नारायणगढ़ शुगर मिल पर उनका करीब सवा सौ करोड़ रुपए का गन्ने का पेमेंट बकाया है. वो जनवरी से पेमेंट की मांग कर रहे हैं, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई उनकी नहीं सुन रहा है.
बकाया पेमेंट के लिए जल सत्याग्रह
जल सत्याग्रह कर रहे किसानों ने बताया कि नारायणगढ़ शुगर मिल पर उनका करीब सवा सौ करोड़ का गन्ने का पेमेंट बकाया है. वो जनवरी से पेमेंट की मांग कर रहे हैं, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई उनकी नहीं सुन रहा है. किसानों ने सरकार पर अनदेखी की आरोप लगाते हुए कहा कि वो कई महीनों से पेमेंट की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक सरकार ने उनकी मांग को पूरा करना तो दूर सुना तक नहीं है.
चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
किसान गन्ना संघर्ष समिति के नेता विनोद कुमार ने कहा कि वो फसल का रेट बढ़ाने की नहीं, बल्कि खुद के खून पसीने की कमाई वापस मांग रहे हैं. विनोद कुमार ने बताया कि सभी किसान 2 जनवरी से मिल के बाहर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो वो लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे.