अंबालाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में हो रही वोटिंग के दौरान अंबाला के अंबाला कैंट एरिया में एक ऐसा वोटर सामने आया जिसने सिक्का उछालकर मतदान किया. वोटर अंबाला कैंट एरिया में बने एयरकंडीशनर पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचा था.
अंबाला: मिलिए सिक्का उछालकर वोट करने वाले ताऊ से
वोटर का कहना था कि-वो सिक्का उछालेगा और हेड और टेल की हिसाब से वोट करेगा.
ac बूथ पर मतदान जारी
आपको बता दें कि अंबाला में दो AC पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. अंबाला कैंट इलाके में बूथ नंबर 122 को AC पोलिंग बूथ बनाया गया है. जहां पर कॉलोनी के लोगों ने वोटर्स के लिए जलपान की भी व्यवस्था की है. साथ बच्चों को टॉफियां बांटी जा रही हैं.