हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: सड़कों पर पड़ी पाइपलाइन से ग्रामीण परेशान, पुलिस ने कहा- जल्द सुलझाएंगे मामला - ambala news

अंबाला के जलबेड़ा रोड पड़ी गैस पाइपलाइन लोगों के लिए समस्या बनी हुई हैं. सड़क के दोनों तरफ पड़ी पाइप के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. पाइप ना हटने से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.

ambala gas pipeline dispute
ambala gas pipeline dispute

By

Published : Feb 9, 2021, 10:01 PM IST

अंबाला:शहर में एलपीजी गैस पाइपलाइन को दबाने का काम काफी लंबे समय से चल रहा है. जिसके कारण कई जगह से सड़कों को खोदकर पाइप दबाए जा रहे हैं तो कहीं काम बीच में छोड़ दिया गया है. इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

सड़कों पर पड़ी पाइपलाइन से ग्रामीण परेशान, पुलिस ने कहा- जल्द सुलझाएंगे मामला

अंबाला के जलबेड़ा रोड पर काफी लंबे समय से चल रहे पाइपलाइन दबाने का काम बंद पड़ा है. पिछले 4 महीने से पाइप दबाने का काम बंद होने कारण पत्थर के पाइप सड़क किनारे पड़े हैं, जिसके चलते अक्सर राहगीरों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है. इसी समस्या को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने सेक्टर-9 स्थित पुलिस स्टेशन में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत भी दी है.

ये भी पढे़ं-जगमग योजना: अंबाला में 18 करोड़ की लागत से लगेंगी 11 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स

ग्रामीणों का कहना है कि पाइप सड़क पर पड़े होने कारण दुर्घटनाओं के मामले बहुत बढ़ गए हैं. रात के समय मे अंधेरे और धुंध के कारण पाइप से टकराकर काफी एक्सीडेंट हो चुके हैं. पाइप डालते समय किसानों को फसल खराब होने का भी डर है. आज हमने पुलिस स्टेशन में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

ठेकेदार सुनील गोयल का कहना है किसानों के साथ मतभेद होने के चलते जलबेड़ा से लेकर जंडली तक गैस पाइपलाइन डालने का काम पिछले 4 महीने से बंद पड़ा है. जिसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने में बातचीत करने के लिए बुलाया, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई.

ये भी पढे़ं-अंबाला: कोरोना के कारण मंदी झेल रहा रेलवे, नहीं बढ़ाया गया सफाई कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details