अंबाला: हरियाणा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 7 तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है. प्रदेशभर में सिर्फ जरूरी सेवाओं और दुकानों को लॉकडाउन में सेवा जारी रखने के आदेश हैं. ऐसे में शराब ठेके भी बंद रखने के आदेश दिए गए है, लेकिन कई जगहों पर खुद नियमों की पालना करवाने वाले ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ताजा मामला अंबला शहर का है. जहां शहर के अग्रसेन चौक पर कुछ पुलिस वाले शराब के ठेके से गुपचुप तरीके से शराब खरीदते हुए कैमरे में कैद हो गए. जब इस पुलिस अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो जनाब के तेवर ही बदल गए और मीडिया को ही धमकाने लगे.