अंबालाः सिविल अस्पताल अंबाला में पुलिस ने एक कैदी को इलाज के लिये दाखिल करवाया था. लेकिन ये कैदी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से (Prisoner absconding from Ambala) फरार हो गया. बंदी पुलिस कर्मचारी को शौचालय जाने के लिये कह कर गया था. काफी देर तक बंदी शौचालय से बाहर नहीं निकला तो पुलिस कर्मचारी ने शौचालय के अंदर जाकर देखा तो वो गायब था. पुलिस कर्मचारी को शौचालय के नजदीक पाइप लाइन में बंदी की चप्पल दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने पूरा हॉस्पिटल छान मारा लेकिन वो कहीं नहीं मिला.
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज देख कर उसे खोज रही है. बंदी दो दिन से अंबाला सिविल हॉस्पिटल (Ambala civil hospital) में इलाज के लिये दाखिल था. पुलिस ने उसके लिये गारद भी लगाई थी लेकिन फिर भी वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसएचओ गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदी ने बीमार होने की शिकायत की थी जिसके बाद उसे इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया था. लेकिन बंदी ने पुलिस वालों की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया.