अंबाला: 4 साल से अंडरब्रिज का निर्माण नहीं होने से घेल गांव के लोग परेशान हैं. अधूरा अंडरब्रिज लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अधिकारियों और बीजेपी विधायक से शिकायत के बाद भी अभी तक इस अंडरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. दो गांवों को बांटने वाला ये अंडरब्रिज विकास के लिए तरस रहा है.
4 साल से अधूरा पड़ा अंडरब्रिज का काम
साल 2016 में इस अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. साल 2017 तक ब्रिज के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन आज भी इस अंडरब्रिज का काम अधूरा पड़ा है. पानी निकासी नहीं होने की वजह से अंडरब्रिज में पानी भरा रहता है. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी होती है.
4 साल से अंडर ब्रिज का निर्माण नहीं होने से घेल गांव के लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप
दरअसल रेलवे लाइन से बचने के लिए ये अंडरब्रिज बनाया गया था. जो अब ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने जब इस अंडरब्रिज का जायजा लिया तो हालात बद से बदतर दिखे. ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में ग्रामीणों ने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक असीम गोयल पर गंभीर आरोप लगाए.
ग्रामीण वोट नहीं देने की चुका रहे कीमत !
ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने असीम गोयल को वोट नहीं दी थी, इसलिए वो इस अंडरब्रिज की सुध नहीं ले रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक आने-जाने का सही रास्ता नहीं होने की वजह से अब उनके गांव में कोई रिश्ता तक नहीं लेकर आता. अगर किसी के घर रिश्तेदार भी आते हैं तो वो पहले अंडरब्रिज के खडे़ पानी के बारे में पहले पूछते हैं.
हादसों को न्योता दे रहा है अंडरब्रिज
पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से अंडरब्रिज के नीचे पानी भरा रहता है. बरसात के दिनों में तो यहां से निकलना नामुमकिन हो जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी तो विद्यार्थियों को होती है. स्कूल जाने के लिए या तो उन्हें पानी से गुजरना पड़ता है या फिर अंडरब्रिज के ऊपर से होकर रेलवे लाइन क्रॉस करनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें-भीम स्टेडियम में लगा है परेशानियों का अंबार, ऐसे जीतेंगे ओलंपिक्स में मेडल ?
ग्रामीणों के मुताबिक कई बार वो इसकी शिकायत जिला उपायुक्त और विधायक असीम गोयल को कर चुके हैं, लेकिन विधायक ने उन्हें ये कहकर वापस भेज दिया. तुम लोगों ने मुझे विधानसभा चुनाव के दौरान वोट नहीं डाले. इसलिए तुम्हारा काम नहीं होगा.