हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में तेज रफ्तार का कहर: इलाज कराकर मां के साथ लौट रहे 2 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत - दो साल के बच्चे की सड़क दुर्घटना मे मौत

अंबाला में शुक्रवार सुबह दो साल के बच्चे की सड़क दुर्घटना मे मौत (child died in road accident) हो गई. हादसा तब हुआ जब वह अपनी मां के साथ इलाज कराकर लौट रहा था. इकलौते बेटे की मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 2:19 PM IST

अंबाला:हरियाणा के अंबाला जिले के कालका चौक पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो (Road Accident In Ambala) गया. हादसे में दो साल के बच्चे की मौत हो गई है. हादसा तब हुआ जब मां के साथ पैदल जा रहे मयंक को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मयंक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार बच्चा कई दिनों से बीमार था. उसे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी. इसी वजह से बच्चे मां उसे लेकर सिविल हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंची थी. जैसे ही वे हॉस्पिटल से इलाज करवाकर वापिस घर लौट रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने कालका चौक पर टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि मयंक के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि मयंक की मां को गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल महिला का सिविल हॉस्पिटल में इलाज के चल रहा है.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर का कॉलेज बना सुसाइड प्वाइंट, 2 महीने में 2 छात्राओं ने लगाई मौत की छलांग

एसएचओ गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कालका चौक पर एक्ससिडेंट हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि 2 साल के बच्चे की मृत्यु (child died in road accident) हुई है. घायल महिला को सिविल हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है. जबकि आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details