हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला सेंट्रल जेल में दो कैदियों ने एक साथ की आत्महत्या - ambala jail suicide case

अंबाला सेंट्रल जेल में दो कैदियों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. दोनों ही अलग-अलग अपराधों के कारण सजा काट रहे थे और दोनों ने एक साथ सुसाइड की है. अभी इस मामले में न्यायिक जांच जारी है.

two prisoners suicides
two prisoners commits suicide in ambala central jail

By

Published : Jun 16, 2020, 3:13 PM IST

अंबाला: मंगलवार सुबह अंबाला सेंट्रल जेल के अंदर दो कैदियों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कैदी सुनील अंबाला सेंट्रल जेल में मर्डर के मामले में सजायाफ्ता था और राम दास चोरी के मामलों को लेकर जेल में था.

मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों कैदियों को पैरोल दी गई थी, जिसके बाद दोनों ने एक साथ अंबाला शहर के सेक्टर-7 में स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद दोनों कैदियों को फिर से 8 जून को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाला था.

मंगलवार सुबह अंबाला सेंट्रल जेल के अंदर दो कैदियों ने एक साथ आत्महत्या कर ली.

कोरोना अलर्ट के चलते इन्हें जेल के क्वारंटाइन वार्ड में अलग से रखा गया था. मंगलवार सुबह जब जेल में कैदियों की गिनती हुई तो कैदी कम मिले, जिसके बाद इन्हें सर्च किया गया, इसी दौरान दोनों कैदी फंदे से लटके मिले.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में छह दिन पहले हुई व्यापारी की मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा

इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो बलदेव नगर खाना पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंची. फिलहाल जेल पुलिस अधीक्षक लखबीर सिंह ने इस मामले में यही कहा है कि अभी न्यायिक जांच की जा रही है और इनकी आत्महत्या करने के पीछे जो कारण रहे हैं उनका खुलासा नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details