अंबाला:फुलेल माजरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में 7 लोगों के घायल हो जाने का मामला सामने आया है. जमीनी विवाद में दो लोगों को गोली भी लगी है. गोली से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल अंबाला में दाखिल करवाया गया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांव में एक तालाब की जमीन पर कब्जे को लेकर उपजे विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और गोली तक चल गई. गोली लगने से संदीप और रामनाथ दो लोग घायल हो गए.
हालांकि, अभी तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि गोली किस गुट की ओर से चलाई गई. गोली चलाने को लेकर भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि तालाब की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद है. जिसमें एक गुट तालाब की जमीन को पंचायती बता रहा था तो वहीं दूसरा गुट जमीन पर अपना दावा जता रहा था.
जमीन की निशानदेही को लेकर शिकायत भी दी गई है, लेकिन मंगलवार को दोनों पक्षों में जमीन को लेकर चल रहा झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे व गोली तक चल गई. झगड़े में जहां एक पक्ष के 2 लोगों को गोली लगने की सूचना है तो वहीं दूसरे पक्ष के भी 5 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी ?
जब इस बारे में साहा के थाना प्रभारी चंद्रभान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिल चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोली चलाने वाले का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. ये जांच का विषय है.