हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में नशा तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो से ज्यादा अफीम और 80 हजार कैश बरामद

अंबाला में नशा तस्करी के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. ताजा मामले में अंबाला पुलिस ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर बिहार से हो रही नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. (Drug smugglers arrested in Ambala)

Drug smugglers arrested in Ambala
Drug smugglers arrested in Ambala

By

Published : Dec 10, 2022, 12:18 PM IST

अंबाला: हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर बिहार से नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए अंबाला पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अंबाला पुलिस ने तस्करों से 3 किलो 10 ग्राम अफीम व 80 हजार रुपए कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है ये तस्कर ग्रामीण इलाकों में नशा सप्लाई करते थे. पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसमें से एक तस्कर अशोक साहनी अंबाला शहर में ही रह रहा था और दूसरा अमलेश साहनी बिहार से ही अफीम लाकर सप्लाई करता था. (Two Drug smugglers arrested in Ambala)

जानकारी के अनुसार अंबाला पुलिस ने इन्हें हरियाणा पंजाब बॉर्डर जमितगढ़ के आसपास के इलाके से काबू किया है. बताया जा रहा है कि ये लोकल ग्रामीण इलाकों में नशा सप्लाई करने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर इनकी चेन तोड़ने की बात कही है. दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. जिससे पता चल सके कि इस धंधे में उनके साथ कौन-कौन से लोग शामिल हैं, कहां से ये नशा लाते थे और किसे-किसे सप्लाई करते थे.

बिहार से खेप लेकर आए तस्कर ने बताया कि वो 6 हजार रुपए के लिए डिलीवरी देने आया था. अंबाला में तस्करी कर रहे अशोक साहनी ने बताया वो पहले लेबर का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से तस्करी में लग गया था. वो 1 किलो अफीम हर महीने बेच लेता था. बता दें कि अंबाला पुलिस की नशे के खिलाफ लगातार सख्ती जारी है. पुलिस ने कुछ महीनों में 133 तस्करी के मामले दर्ज किए हैं व 169 गिरफ्तारियां की है. (Drug smuggling in haryana)

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार: 2500 से ज्यादा नशीली गोलियां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details