अंबाला: हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर बिहार से नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए अंबाला पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अंबाला पुलिस ने तस्करों से 3 किलो 10 ग्राम अफीम व 80 हजार रुपए कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है ये तस्कर ग्रामीण इलाकों में नशा सप्लाई करते थे. पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसमें से एक तस्कर अशोक साहनी अंबाला शहर में ही रह रहा था और दूसरा अमलेश साहनी बिहार से ही अफीम लाकर सप्लाई करता था. (Two Drug smugglers arrested in Ambala)
जानकारी के अनुसार अंबाला पुलिस ने इन्हें हरियाणा पंजाब बॉर्डर जमितगढ़ के आसपास के इलाके से काबू किया है. बताया जा रहा है कि ये लोकल ग्रामीण इलाकों में नशा सप्लाई करने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर इनकी चेन तोड़ने की बात कही है. दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. जिससे पता चल सके कि इस धंधे में उनके साथ कौन-कौन से लोग शामिल हैं, कहां से ये नशा लाते थे और किसे-किसे सप्लाई करते थे.