हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, चालक फरार - अंबाला

रविवार देर शाम गांव बुढ़नपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

क्षतिग्रस्त वाहन

By

Published : Feb 11, 2019, 10:20 PM IST

अंबाला: रविवार देर शाम गांव बुढ़नपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली से महिंद्रा फोर व्हीलर को टक्कर लगने से हुआ. मृतकों की पहचान भूपेंद्र सिंह और उसके चचेरे भाई भूपेंद्र के तौर पर हुई है. बता दें कि ये दोनों पंजाब के पटियाला के निवासी हैं.

क्षतिग्रस्त वाहन

जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष और उसके बुआ का लड़का भूपेंद्र दूध की सप्लाई के लिए अंबाला आए थे. बुढ़नपुर के पास सामने से आ रही एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने महिंद्रा पिकअप को टक्कर मार दी. जिससे महिंद्रा पिकअप रोड के किनारे सड़क पर गड्ढे में पलट गई. जहां से दोनों भूपेंद्र सिंह को हस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. वहीं अज्ञात ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया.

सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. ट्रैक्टर ट्राली चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details