अंबाला: जिले से कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. दोनों को अंबाला शहर और छावनी के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दोनों संदिग्ध एक साथ काम करते हैं लेकिन इन्होंने अपनी दिक्कत को स्वास्थ्य विभाग को नहीं बताया और काम करते रहे.
अंबाला में दो कोरोना संदिग्ध
मीडिया को इसकी जानकारी मिली तो स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची और एक युवक को एंबुलेंस से अंबाला शहर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. वहीं दूसरा युवक खुद अंबाला कैंट इलाज के लिए पहुंच गया.
अंबाला से 2 कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले आए सामने बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक का भाई कुवैत से भारत आया था. जिस के संपर्क में आने से उस युवक को खांसी जुखाम जैसी दिक्कत हो गई. कुवैत से आया युवक हिमाचल के कसौली निकल गया. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल चंडीगढ़ पीजीआई भेजने की बात कही है.
ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा
गनीमत रही कि इन संदिग्धों का समय रहते पता चल गया और जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करवाई गई. इसके साथ ही अंबाला में दो और मरीज होने की बात सामने आ रही है जिसमें एक महिला खुद अपने घर में ही आइसोलेट हो गई है. जबकि एक महिला फरार है.