अंबाला: जानलेवा कोरोना वायरस देशभर में पैर पसारता जा रहा है, लेकिन दूसरी और देश में कई लोग इस घातक वायरस पर विजय भी हासिल कर रहे हैं. अंबाला के पहले कोरोना संक्रमित मरीज ने भी कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है. दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अंबाला के नागरिक अस्पताल ने उनको छुट्टी दे देदी है.
कोरोना संक्रमित को ठीक होने पर मिली छुट्टी
मूल रूप से पंजाब के राम नगर के रहने वाले गुरप्रीत अंबाला के सबसे पहले कोरोना संक्रमित के रूप में सामने आए थे. जिनका डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मेहनत से सफल इलाज किया है. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर गुरप्रीत काफी खुश नजर आए और गुरप्रीत ने अस्पताल के स्टाफ की जमकर तारीफ की. वहीं गुरप्रीत ने बेवजह अफवाहें फैलाने वालों से भी अपील की है कि लोग कोरोना के नाम पर गलत मैसेज न फैलाएं.