हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में कोरोना से दो मरीजों ने तोड़ा दम, 84 नए मामले आए सामने

अंबाला में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा 84 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं.

two corona patient death in ambala
two corona patient death in ambala

By

Published : Jul 17, 2020, 8:09 PM IST

अंबाला: शहर में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है. अंबाला में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को अंबाला में कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है. शुक्रवार को अंबाला में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं.

अंबाला में कोरोना से दो मरीजों ने तोड़ा दम, देखें वीडियो

इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने की है. इतना ही नहीं अंबाला में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर अंबाला जिले में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है, जिसमें पहला मामला अंबाला शहर विधानसभा इलाके के बलदेव नगर का है जहां 57 वर्षीय व्यक्ति जो बिहार से अपने बेटे की शादी करवाकर आया था और फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रषित था.

दूसरा मामला नारायणगढ का है जहां से 65 साल के व्यक्ति ने चंडीगढ़ सेक्टर-32 में दम तोड़ा है. डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि ये मरीज पहले से ही आंखों और पेट के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. इसके इलावा सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अंबाला में 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग मामला: पहले आरोपी के पिता ने खाया जहर, फिर नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत

इसी के साथ अंबाला में अब तक कुल 820 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 266 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज जिले में हैं, जिनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details