अंबाला: शहर में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है. अंबाला में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को अंबाला में कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है. शुक्रवार को अंबाला में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं.
इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने की है. इतना ही नहीं अंबाला में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर अंबाला जिले में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है, जिसमें पहला मामला अंबाला शहर विधानसभा इलाके के बलदेव नगर का है जहां 57 वर्षीय व्यक्ति जो बिहार से अपने बेटे की शादी करवाकर आया था और फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रषित था.