अंबाला: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी है. इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने अंबाला से गुजरने वाली लगभग 22 रेलगाड़ियों को रद्द किया है.
घने कोहरे की वजह से 22 रेलगाड़ियां रद्द
रद्द होने वाली रेलगाड़ियों में ज्यादातर लंबी दूरी की गाड़ियां हैं. दर्जनभर रेलगाड़ियां रद्द होने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रेल अधिकारियों का दावा कि जिन लोगों ने रद्द हुई रेलगाड़ियों में सीट रिजर्व कवराई हैं, उनको पैसे वापस किए जाएंगे.
ल प्रशासन ने अंबाला से होकर गुजरने वाली 22 रेलगाड़ियों को किया रद्द रद्द हुई ट्रेन में रिजर्वेशन वालों को मिलेगा रिफंड
रेलवे स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने बताया कि कोहरे की वजह से करीब 22 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. इनमें से ज्यादातर रेलगाड़ियां लंबी दूरी की हैं. जिन भी लोगों ने रद्द हुई गाडियों में रिजर्वेशन करवाया था. उनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शीतलहर और कोहरे का 'डबल अटैक', ठंड की चपेट में आमजन, किसानों को फायदा
सहारनपुर से व्यास तक ट्रेन जल्द
बीएस गिल ने बताया कि 20 दिसंबर से यात्रियों की मांग पर अम्बाला मंडल ने सहारनपुर से व्यास तक एक ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े.