अंबाला: भले ही देश में अनलॉक का दूसरा चरण जारी हो गया हो, ज्यादातर चीजों में छूट मिल गई हों, लेकिन अभी तक लॉकडाउन का असर खत्म नहीं हुआ है. ज्यादातर सेक्टर अभी भी मंदी की मार से जूझ रहे हैं. इनमें से एक है ट्रांसपोर्ट सेक्टर. अंबाला जिले में कुल 10 से 12 निजी बस ट्रांसपोर्टर्स हैं. इसके इलावा 100 से ज्यादा निजी टैक्सी ट्रांसपोर्टर्स हैं. इन सब के पास लगभग 10,000 से ऊपर ड्राइवर और कन्डक्टर कार्यरत हैं. जो लॉकडाउन की वजह से भूखे मरने की कगार पर हैं.
ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में ट्रांसपोर्टर्स ने बताया कि अनलॉक के बाद उन्हें उम्मीद जगी कि सब ठीक हो जाएगा. अभी तक उनका काम ठप पड़ा है. कुछ नियमों के साथ सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेवा को शुरु करने के निर्देश जरूर दिए, लेकिन ट्रांसपोर्टर्स सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज दिखे. ट्रासपोर्टर ने सरकार से रियायत की मांग भी की.
क्या हैं ट्रांसपोर्टर्स की मांगें?
- टांसपोर्टर्स की सरकार से मांग है कि उन्हें टैक्स में थोड़ी रियायत दी जाए.
- पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाए ताकि उनको थोड़ी राहत मिले.
- केंद्रीय आर्थिक पैकेज में ट्रांसपोर्टर्स के लिए भी कुछ होना चाहिए.
- सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें जल्द मिले.