अंबाला:अंबाला कैंट बस स्टैंड पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने औचक निरिक्षण किया. इस दौरान बस स्टैंड पर कर्मचारी नदारद मिले और कुर्सियां खाली मिली. जिसके बाद परिवहन मंत्री ने चेतावनी देकर अधिकारियो को छोड़ा और कहा कि अगली बार ऐसी लापरवाही दिखी तो कार्यवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि मनोहर सरकार के मंत्री अपने विभागों के कामों को लेकर पूरे तरीके से अलर्ट पर हैं और आए दिन औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं. आज अंबाला कैंट बस स्टैंड पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा अचानक पहुंचे और देखा कि बस स्टैंड से अधिकारी नदारद थे. साथ ही दफ्तर में कुर्सियां खाली पड़ी थी.
अंबाला कैंट बस स्टैंड का परिवहन मंत्री ने किया औचक निरीक्षण मंत्री के पहुंचने की सूचना अधिकारियो को मिली तो बस स्टैंड पर पहुंचे. इस दौरान परिवहन मंत्री ने सारा रिकॉर्ड खंगाला और बस स्टैंड पर खड़ी निजी बसों की भी जानकारी ली. परिवहन मंत्री ने अधिकारियो को आज चेतावनी देकर छोड़ दिया और कहा अगली बार कोई गैर हाजिर मिला तो कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़िए:सूरजकुंड मेले में अपना हुनर दिखा रही हैं राजस्थान से आईं सुनीता, करती हैं वाइट मेटल पेंटिंग
वहीं बसों की कमी को पूरा करने के दावा भी परिवहन मंत्री ने किया. परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा के सामने छात्राओ ने बसों की कमी को रखा जैसे ही परिवहन मंत्री बस स्टैंड से कैथल की तरफ रवाना हुए तो छात्रों ने बस स्टैंड के बाहर बसों की कमी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अंबाला डिपो की बस का शीशा भी तोड़ डाला.