हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जरूरी सूचना: अंबाला-दिल्ली रेल रूट पर होगा मेगा ब्लॉक, इन दिनों ये ट्रेनें रहेंगी रद्द - ambala train cancel

23 फरवरी से 29 फरवरी तक चौथी रेलवे लाइने निर्माण के चलते अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर दो दर्जन के करीब ट्रेन रद्द रहेंगी. साथ ही 5 के रूट को परिवर्तित किया गया है. यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए एक हफ्ते पहले इसकी सुचना जारी की गई है.

train canceled on ambala delhi due to mega block for railway construction
train canceled on ambala delhi due to mega block for railway construction

By

Published : Feb 21, 2020, 8:54 AM IST

अंबाला: रेल पटरियों के रख रखाव, इलेक्ट्रिकल वर्क और नई रेल लाइन बिछाने के लिए अंबाला-दिल्ली रेलवे लाइन को एक सप्ताह के लिए बंद किया जाना है. स्टेशन निदेशक (अंबाला) बीएस गिल ने बताया कि निजामुद्दीन-पलवल और फरीदाबाद में रेल लाइन के काम को लेकर रेलवे एक सप्ताह का ब्लॉक करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-काम किए नहीं, बजट से लीपापोती कर रही है सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया कि इस ब्लॉक में दो दर्जन रेल गाड़ियों को रद्द करने के साथ 5 का रूट परिवर्तित किया गया है और 4 के समय बदलाव के साथ दो को बीच रास्ते रोक वापिस किया जाएगा.

अंबाला-दिल्ली रेल रूट पर होगा मेगा ब्लॉक, देखें वीडियो

इन ट्रेनों को किया गया रद्द-

बीएस गिल के मुताबिक पश्चिम एक्सप्रेस 25 और 26 को, जनता एक्सप्रेस 24 से 29 तक, रोहिला सराये एक्सप्रेस 26 से 29 तक, माता वैष्णो देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस 26 को, जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस 27 को, जम्मू तवी सुपर फास्ट 25 को, झेलम एक्सप्रेस 27 से 29 को, हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 25 को, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 25 से 27 तक, हमसफर एक्सप्रेस 28 को रद्द की गई है.

इस ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव-

बीएस गिल ने बताया कि नांदेड़ एक्सप्रेस सुबह साढ़े पांच की जगह साढ़े सात बजे, अमृतसर कोच्चिवली 05.55 की 07.55, नागपुर-अमृतसर 05.50 की जगह 09.05 बजे चलेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को धयान में रखते हुए रेलवे विभाग ने यात्रियों को एक सप्ताह पहले सुचना दे दी है, फिर भी रद्द ट्रेनों के यात्रियों को उनके पैसे वापिस किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details