अंबालाः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतगणना संबधी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम की बेहतर व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम के बाहर अर्धसैनिक बल और पुलिस फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं.
अंबाला में हैं 9 मतगणना केंद्र
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के कार्य को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए धारा 144 के तहत आदेश भी जारी किए गए हैं. इन आदेशों के तहत मतगणना वाले दिन मतगणना केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में आमजन की आवाजाही और मोबाईल फोन तथा वायरल सेट को ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. निर्वाचन अधिकारी ने ये भी बताया कि संसदीय क्षेत्र में 9 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से वहां थ्री लेयर सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं तथा मतगणना के दौरान जो व्यापक व्यवस्थाएं वहां चाहिए थी वो भी सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि मतगणना का कार्य सफलपूर्वक किया जा सके.