हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर - निर्वाचन आयोग

लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट मशीनों को भी कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है.

निर्वाचन आयोग

By

Published : May 17, 2019, 11:03 AM IST

अंबालाः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतगणना संबधी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम की बेहतर व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम के बाहर अर्धसैनिक बल और पुलिस फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं.

अंबाला में हैं 9 मतगणना केंद्र
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के कार्य को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए धारा 144 के तहत आदेश भी जारी किए गए हैं. इन आदेशों के तहत मतगणना वाले दिन मतगणना केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में आमजन की आवाजाही और मोबाईल फोन तथा वायरल सेट को ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. निर्वाचन अधिकारी ने ये भी बताया कि संसदीय क्षेत्र में 9 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से वहां थ्री लेयर सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं तथा मतगणना के दौरान जो व्यापक व्यवस्थाएं वहां चाहिए थी वो भी सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि मतगणना का कार्य सफलपूर्वक किया जा सके.

थ्री टियर सिक्योरिटी सिस्टम में होगी मतगणना
उन्होनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम की रूपरेखा तैयार की गई है. मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में थ्री टियर सिक्योरिटी सिस्टम अपनाया गया है. इस संदर्भ में सम्बन्धित एआरओ को इन नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हुए हैं. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारियों की डयूटी होगी.

LED स्क्रीन से आमजन को मिलेगा चुनाव परिणाम
प्रत्येक राउंड की गणना की जाएगी और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित वेबसाईट पर इसे अपलोड भी किया जाएगा. सभी एआरओ अपने स्तर पर मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को आईडीकार्ड उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ मतगणना कार्य से जुड़े जो अन्य कार्य है उन्हें भी समय रहते पूरा करने का कार्य करेंगे ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से होता रहे. सभी मतगणना केन्द्रों के बाहर चुनाव परिणाम की जानकारी आमजन को देने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details