अंबाला:जिले में तेजी से कोरोना वायरस आमजन को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. जिसका आलम यह है कि बीते तीन दिनों में ही अंबाला जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 253 पर पहुंच गया है. इसमें सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज शहर की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्किट से सामने आए है.
हफ्ते में तीन दिन कपड़ा मार्किट रहेगी बंद
कपड़ा मार्किट से लगातार केस सामने आने के बाद अंबाला जिला प्रशासन ने मार्किट को हफ्ते के 3 दिन बंद रखने के आदेश जारी किया. अब मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को मार्किट बंद रहेगी. वहीं पुरानी होलसेल कपड़ा मार्किट के साथ शुक्ल कुंड रोड़ और सभी गलियों में हलचल बंद रहेंगी.
प्रशासन की तरफ से जारी एडवाइजरी इसके इलावा कालका चौक स्तिथ पूजा साड़ी कम्प्लेक्स सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बंद रहेगी. ये मार्किट शाम 7 बजे तक ही खुल सकेगी. इसके इलावा कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के चलते सभी माल्स, शॉप्स, शोरूम्स, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल इत्यादि में सेंट्रल एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
नियमों की उल्लंघना करने पर होगी कार्रवाई
इन तमाम आदेशों को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि आदेशों की उल्लंघना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
प्रशासन की तरफ से जारी एडवाइजरी प्रदेश के 4 जिलों में लग सकता है कर्फ्यू
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से सटे चार जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश के 80% कोरोना केस इन्हीं चार जिलों में हैं और इसी को देखते हुए हम इन 4 जिलों में कर्फ्यू लगाने का विचार कर रहे हैं.
प्रदेश में अब तक कुल 21 हजार 240 मामले
हरियाणा में अभी तक कोरोना संक्रमण के 21 हजार 240 केस आए हैं. इनमें अकेले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में 14 हजार केस हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. फिलहाल अभी सबसे ज्यादा एक्टिव 1026 केस गुरुग्राम में, 932 केस फरीदाबाद, 700 केस सोनीपत और 156 केस झज्जर जिले में हैं. प्रदेश में कोरोना की वजह से 300 लोग मारे गए हैं. इनमें 200 लोग अकेले गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के हैं.
ये भी पढ़ें-'पीटीआई मामले में हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अच्छे से पैरवी नहीं की'