अंबाला: कोरोना महामारी के बीच अंबाला वासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. हरियाणा सरकार जिले में कोरोना की टेस्टिंग के लिए तीन मशीनें इंस्टॉल करने जा रही है. अब जिले में एक दिन के भीतर लगभग 400 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं.
हरियाणा सरकार कोरोना टेस्टिंग के लिए तीन मशीनों को अंबाला शहर के सेक्टर-10 स्थित पॉलिक्लीनिक में इंस्टॉल करने जा रही है. इनमें TRUENAAT मशीन, CBNAAT मशीन और RTPCR मशीन शामिल हैं. इन मशीनों की सहायता से एक दिन के भीतर लगभग 400 से 500 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं. वहीं इसकी रिपोर्ट भी जल्दी मिल पाएगी.
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि हमारे पास इन मशीनों को ऑपरेट करने के लिए पर्याप्त स्टॉफ मौजूद है. लेकिन फिर भी हमने सरकार से आउटसोर्सिंग पर और स्टाफ की मांग रखी है. जिससे किसी प्रकार की परेशानी खड़ी ना हो. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस मशीनों और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपये में यह लैब तैयार की जा रही है.