अंबाला:अंबाला विधानसभा क्षेत्र स्थित बराडा के तंदवाल गांव में सोमवार को सैनिक रणदीप सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार रणदीप सिक्किम के नाथुला दर्रा में तैनाती थी. लेकिन शुक्रवार सुबह रणदीप को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी थी. लेकिन ड्यूटी पर तैनात होने के कारण रणदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
सोमवार सुबह 9 बजे रणदीप का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव तंदवाल पहुंचा जहां सैना की टुकड़ी ने उन्हें सलामी देने के बाद रणदीप का अंतिम संस्कार किया गया.