हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सैनिक रणदीप का पैतृक गांव तंदवाल में अंतिम संस्कार, नहीं पहुंचे आला अधिकारी, परिजन नाराज - राजपूत रेजीमेंट

राजपूत रेजीमेंट के सैनिक रणदीप का सोमवार को उनके पैतृक गांव तंदवाल में सेना की अंतिम सलामी के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने के कारण हुई मृत्यु.

सैनिक को अंतिम सलामी देने सैना के जवान

By

Published : Nov 4, 2019, 7:45 PM IST

अंबाला:अंबाला विधानसभा क्षेत्र स्थित बराडा के तंदवाल गांव में सोमवार को सैनिक रणदीप सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार रणदीप सिक्किम के नाथुला दर्रा में तैनाती थी. लेकिन शुक्रवार सुबह रणदीप को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी थी. लेकिन ड्यूटी पर तैनात होने के कारण रणदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

सोमवार सुबह 9 बजे रणदीप का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव तंदवाल पहुंचा जहां सैना की टुकड़ी ने उन्हें सलामी देने के बाद रणदीप का अंतिम संस्कार किया गया.

सैनिक रणदीप का पैतृक गांव तंदवाल में अंतिम संस्कार

राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे
गांव तंदवाल निवासी रणदीप 27 राजपूत रेजीमेंट में सैनिक के पद पर तैनात थे.

दो बेटियों का पिता था रणदीप
आपको बता दे की रणदीप 30 साल का था वह अपने पीछे पत्नी अंजलि तथा 3 वर्षीय बेटी रिया और 6 वर्षीय बेटी मानवी को छोड़ गया है. मृतक के पिता व भाई खेती-बाड़ी का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें:मानेसर लैंड स्कैम: कोर्ट में वर्क सस्पेंड के चलते नहीं हुई सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details