हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुधवार दोपहर तक अंबाला में आए कोरोना के 10 नए मामले - अंबाला कोरोना अपडेट

अंबाला में बुधवार दोपहर तक कोरोना के दस नए मरीज सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 121 हो गई है. इनमें से छह मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है.

ten new corona positive patients found in ambala on  wednesday
बुधवार को अंबाला में आए कोरोना के 10 नए मामले

By

Published : Jun 10, 2020, 5:52 PM IST

अंबाला: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को जिले में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इन मरीजों में से चार मरीज एक ही परिवार के हैं. जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अब 66 हो गई है.

बुधवार को अंबाला में आए कोरोना के 10 नए मामले

अंबाला सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना के 10 नए मामले सामने आने के बाद अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 121 हो गई है. बुधवार को सामने आए मामलों में से चार मरीज एक ही परिवार के हैं. इनकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है. बाकी मरीजों की भी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली और फरीदाबाद की है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. वहीं पाए गए मरीजों के इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 5209 के पार हुई संक्रमितों की संख्या, बढ़ते मरीजों के लिए कौन जिम्मेदार?

उन्होंने बताया कि इन मरीजों के संपर्क में आए गए लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति किसी दूसरे राज्यों से आएगा, उसे स्वास्थ्य विभाग को अपनी जानकारी देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details