हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: सुषमा स्वराज के सियासी सफर की अनसुनी कहानी, उनके राजनीतिक गुरू की जुबानी - etv bharat

सुषमा स्वराज के राजनीतिक गुरू श्याम बिहारी ने बताया कि कैसे सुषमा स्वराज ने पहली बार अंबाला कैंट सीट से 1977 में चुनाव लड़ा था.

जाने सुषमा स्वराज के राजनीतिक सफर के बारे में

By

Published : Aug 7, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Aug 7, 2019, 2:17 PM IST

अंबाला:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का राजनीतिक सफर कई कीर्तिमानों से भरा है. सुषमा स्वराज महज 25 साल की उम्र में मंत्री बन गई थीं. वो 3 बार विधायक, 7 बार सांसद और फुल टाइम विदेश मंत्री बनने वाली पहली महिला थीं. दूसरों की तरह सुषमा स्वराज के भी राजनीतिक गुरू थे. जिन्होंने सुषमा को राजनीति के छोटे से लेकर बड़े तक कई गुर सिखाए.

कैसे शुरू हुआ सुषमा स्वराज का सियासी सफर

श्याम बिहारी सुषमा स्वराज के राजनीतिक गुरू
सुषमा स्वारज के राजनीतिक गुरू श्याम बिहारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने सुषमा को को पहली बार अंबाला से चुनाव लड़वाने में मदद की. उस वक्त सुषमा का अंबाला सीट से लड़ पाना आसान नहीं था, क्योंकि पुरुषोत्तम देशमुख ने भी अंबाला कैंट से जनसंघ की टिकट पर ताल ठोकी थी.

ये भी पढ़ें:अंबालाः सुषमा के मायके में पसरा मातम, दोस्त ने सुनाईं भावुक करने वाली यादें

अंबाला कैंट सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं सुषमा
श्याम बिहारी ने बताया कि सन 1977 में जब सुषमा स्वराज अंबाला कैंट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती थीं. तब उस वक्त पुरुषोतम देशमुख जो आरएसएस के प्रचारक भी थे, उन्हें अंबाला कैंट से जनसंघ के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा गया था, लेकिन सुषमा स्वराज भी अंबाला कैंट से ही चुनाव लड़ना चाहती थी. तब श्याम बिहारी ने ही इस बात का ऐलान किया था कि वो सुषमा स्वराज के लिए ही प्रचार करेंगे. जिसके बाद पुरुषोतम देशमुख ने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया.

Last Updated : Aug 7, 2019, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details